मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले की तहसील पंधाना के  एसडीएम राहुल गुप्ता  जी छेत्र भृमण के चलते

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले की तहसील पंधाना के  एसडीएम राहुल गुप्ता  जी छेत्र भृमण के चलत ग्राम आवल्या खारवा के ओर बागमला में ब्रिज ओर पाइप लाइन डालने का काम करने वाले मजदूर रीवा सतना के है लॉक डाउन के चलते वही कार्य स्थल पर रुके हुए है ।
ग्राम डाभी में भी 13 मजदूर जो बोरिग मशीन लेकर झिरन्या से आ रहे थे घर जाने के लिये जनता कर्पयु के चलते ग्राम डाभी जो पंधाना तहसील के ग्राम है रुक गए थे और फिर लॉक डाउन में निकल नही पाये मजदूर तमिलनाडु और छतीसगढ़ के है । इनकी रुकने की व्यवस्था हो गई है ।बागमला ओर आवल्या खारवा में ठेकेदार द्वारा व्यवस्था कर दी गई है।


पंधाना एसडीएम राहुल गुप्ता  द्वारा बताया गया कि तीनो जगह  व्यवस्था करा दी गई है।


चंद्रशेखर महाजन


ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश