श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा आज जरूरतमंदों को किया गया राशन का वितरण

श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा आज जरूरतमंदों को किया गया राशन का वितर
लखनऊ - 31 मार्च मजदूरी मेहनत कर रोज कमाने और खाने वाले लोगों की दुकाने लाॅक डाउन होने की वजह से बंद पड़ी है और उनको खाने पीने की जरूरी वस्तुएं पैसा ना होने के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा आज  राशन का वितरण किया गया  जिसमे  शहर के गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया गया जो की शहर  के विभिन्न जगहों पर किया गया जिनमे अशोकनगर  ,अशरफ नगर, काला पहाड़ राजाजीपुरम क्षेत्र के साथ आस पास के कई इलाके शामिल थे
 राशन वितरण के दौरान 2 क्विंटल आटा पैकेट बनाकर 50 kg दाल और 100 packet नमक का वितरण किया गया संस्था ने इससे एक दिन  पहले  शहर के अलग अलग स्थानो पूड़ी -सब्जी का वितरण किया था जर्रूरत मंदों को राशन वितरित होने  पर  सभी ने हृदय का  संस्था का आभार व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य की प्रशंसा की संस्था इस अवसर पर लोगो को जागरूक भी कर रही है राशन वितरण के समय भी संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए एक-एक मीटर से अधिक की दूरी पर लोगों के खड़े होने के लिए कह रही थी संस्था के प्रबन्धक चन्द्रिका यादव ने कहा की इस संकट की घडी मे वह सरकार और जनता के साथ खडे है इस पुण्य काम मे संस्था के सभी सदस्य जिनमे इस शुभ  अवसर पर समाज सेवी श्री शिव सागर शर्मा, श्री रामसनेही शर्मा ,श्री पंडित राम शब्द मिश्र,श्री प्रेम स्वरूप मिश्रा, रंजना मिश्रा ,जनाब मोहम्मद समीर,  मृदुला सक्सेना, मंतशा ,श्री पिंटू सिंह ,श्री ज्ञानेंद्र शर्मा, गीता वर्मा , सुजीत शर्मा मौजूद रहे
Geeta verma 
Lucknow  prabhare