उप स्वास्थ्य केंद्र पढ़ा वली में ए, एन, एम, की दबंगई

उप स्वास्थ्य केंद्र पढ़ा वली में ए, एन, एम, की दबंग



मुरैना----उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में ए नाम की दबंगई इतनी चल रही है कि जिससे ग्रामीण परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ तो देश में कोरोना जैसे वायरस को मध्य नजर रखते हुए जनता मुसीबत में पड़ी हुई हैं वहीं दूसरी ओर उप स्वास्थ्य केंद्र पड़ा होली में एएनएम एवं स्टाफ की घोर लापरवाही हो दबंगई के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि कई बार चर्चाओं में रहा यह एहसास केंद्र प्रणाली की शिकायतें होती रही लेकिन आज दिनांक तक इसे भी अधिकारी द्वारा घोर लापरवाही ओं के विरुद्ध कार्यवाही करने तक की हिम्मत नहीं हुई जब भी ग्रामीण अधिकारियों को कॉल कर स्थिति से अवगत कराते हैं सभी अधिकारियों के प्रेशर पर कर्मचारियों के साथ में पडावली में उपस्थित होते हैं अन्यथा ताला लटका ही नजर आता है जबकि है सोचना मुरैना कलेक्टर पी संज्ञान में भी होने के कारण कारवाही का ना होना एक चिंतनीय विषय बना हुआ है इसी प्रकार 30,03 ,2020 को कुछ ग्रामीण दवा लेने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां पर ताला देख अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया लेकिन फिर भी उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खुला इसी प्रकार 313 2020 कोदवा लेने वाले ग्रामीणों को 10:00 बजे के बाद भी ताला खुला नहीं मिला तो उन्होंने इस स्थिति से स्वास्थ्य सुपरवाइजर बेगम विकासखंड चिकित्सा ऑफिसर सहित जिला कलेक्टर को भी कॉल की है लेकिन जिला कलेक्टर का कॉल रिसीव न होने के कारण बीएमओ तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर से चर्चा होने पर जब अधिकारियों के दबाव से आशा के पति एवं ए, एन, एम, उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित हुए जिसमें दवा लेने वालों को कई बुरा भला कहते हुए ग्रामीणों को धमकी भी दी गई कि अब कोई भी शिकायत करेगा तो हम उसकी रिपोर्ट करेंगे इस प्रकार ग्रामीणों में भय का माहौल बनाते हुए कर्मचारी उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली को बंद रखे रहते हैं जबकि है मामला सभी अधिकारी कर्मचारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही उप स्वास्थ्य केंद्र पावली के लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध नहीं की गई है यहां तक कि गणतंत्र दिवस के दिन उप स्वास्थ्य केंद्र झंडा नहीं फहराया गया था यह मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अधिकारी