उत्तर प्रदेश लखनऊ की एक संस्था की एक सराहनीय पहल    श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को मुहैया कराया गया भोजन

उत्तर प्रदेश लखनऊ की संस्था की एक सराहनीय पहल    श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को मुहैया कराया गया भोज
लखनऊ - *30* मार्च मजदूरी मेहनत कर रोज कमाने और खाने वाले लोगों की दुकाने लाॅक डाउन होने की वजह से बंद पड़ी है और उनको खाने पीने की जरूरी वस्तुएं पैसा ना होने के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण श्री *जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा आज* लंगर सेवा का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पूड़ी -सब्जी का वितरण किया गया जिनमे अशरफ नगर *,आलम नगर रेलवे स्टेशन ,राजाजीपुरम ई ब्लाक ,तथा फ ब्लाक ,एम् आई एस* *चौराहा .आलमबाग ,समेत सहर के दर्जनों* इलाके शामिल थे सुबह *११ बजे से लंगर शुरू* हुआ जो देर शाम तक चलता रहा भूखे पेट भोजन पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने हृदय से संस्था का आभार व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य की प्रशंसा की संस्था इस अवसर पर लोगो को जागरूक भी कर रही है भोजन वितरण के समय भी संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए एक-एक मीटर से अधिक की दूरी पर लोगों के खड़े होने के लिए कह रही थी संस्था के प्रबन्धक *चन्द्रिका यादव ने कहा की इस संकट की घडी* मे वह सरकार और जनता के साथ खडे है इस पुण्य काम मे संस्था के *सभी सदस्य जिनमे इस शुभ  अवसर पर समाज सेवी श्री शिव सागर शर्मा, श्री रामसनेही शर्मा ,श्री पंडित राम शब्द मिश्र,श्री प्रेम स्वरूप मिश्रा, रंजना मिश्रा ,जनाब मोहम्मद समीर,  मृदुला सक्सेना, मंतशा ,श्री पिंटू सिंह ,श्री* ज्ञानेंद्र शर्मा, गीता वर्मा , सुजीत शर्मा मौजूद रहे
. .   .................................गीता वर्मा             ..........     ......................................उत्तर प्रदेश प्रभारी