*खंडवा मध्य प्रदेश
*जमातियों ने देश अमन-चैन और डॉक्टर नर्स और प्रशासन के लिए हाथ उठाकर मांगी अल्लाह से दुआ
मध्यप्रदेश के खंडवा में 19 लोगों ने कोरोना वायरस से जीती जंग डिस्चार्ज होने के बाद जमातियों ने देश अमन चैन और डॉक्टर ओर नर्सो के लिए हाथ उठाकर अल्लाह से माँगी दुआ पहली बार मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ऐसा नजारा देखने को मिला जहां जमातियों ने ना सिर्फ दुआ मांगी
बल्कि डॉक्टर नर्स जिला प्रशासन सभी का आभार माना एक साथ सभी जमातियों ने एक साथ हाथ खड़े किए दुआ के लिए कहा कि डॉक्टर ईश्वर का रूप है करो ना बीमारी को दूर करने के लिए डॉक्टर ने दिन रात एक कर दी हमारे लिए प्रशासन ने भी बहुत अच्छा सहयोग दिया
संक्रमण मुक्त हुए 19 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए
चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर व ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का किया स्वागत
कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से 29 को दोपहर में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये19 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए बाहर निकले तो वहां उपस्थित डॉक्टर्स व मीडिया प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा माल्यार्पण कर उन्हें घर के लिए विदा किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी
जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दी उनमें सलीम सरवन्नार उम्र 23 वर्ष, सेफ फैयाज उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष, हनीफ खान उम्र 69 वर्ष, सुफियान खान उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद यूनूस उम्र 48 वर्ष, जहुर खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद लुकमान उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद इकराम उम्र 30 वर्ष, शेख फरीद उम्र 57 वर्ष, मकसूद खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद सईद खान उम्र 42 वर्ष, मोहम्मद इदरीष उम्र 41 वर्ष, शेहबाज खान उम्र 45 वर्ष, राधेष्याम मालवीय उम्र 50 वर्ष, विजय तिवारी उम्र 40 वर्ष, मनीषा पटेल उम्र 35 वर्ष, कासीम उम्र 20 वर्ष, पदमा मसानी उम्र 20 वर्ष शामिल है
1 मकसूद खान
2 तन्वी सुंद्रियाल जिला कलेक्टर खंडवा
चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश