लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा निकले हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया भ्रमण

लखनऊ


ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा निकले हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया भ्रम 


पुराने लखनऊ के नक्खास, हाता संधी बेग में बने हॉटस्पॉट और नाका स्तिथ बिरहाना में किया निरक्षण


हाटस्पॉट में तैनात पुलिस कर्मियो को दिया फेस शिल्ड और सैनिटाइज़र


निरीक्षण के दौरान ज्वाइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा के साथ डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ तमाम पुलिस का भी रहे मौजूद


सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा दी गई गाइडलाइंस के तहत तय किया जाता है की कौनसा एरिया कितने दिन तक के हॉट स्पॉट रहेगा अगर कोई मामला नहीं आता है तो उसको कब फ़्री करना है- नवीन अरोड़ा


लखनऊ में दो नए हॉट स्पॉट बने है जिनका आज निरीक्षण किया है नक्खास में 7 लोगो के पॉज़िटिव के मामले आए हैं- नवीन अरोड़ा


नगर निगम की टीमें यहाँ पर काम कर रही है सैनीटाइजैशन,  ब्लीचिंग पाउडर छिड़का गया है उसका निरीक्षण किया है- नवीन अरोड़ा


हॉट स्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा खाने पीने का सामान पहुंचाया जाएगा उसकी व्यवस्था की जा रही है- नवीन अरोड़ा


हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे सभी लोगों के लिए एक ग्रुप वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है जिसमें प्रशासन के अधिकारी , नोडल अफ़सर, नगर निगम के अधिकारी , इलाक़े के लोग,  साथ ही जो खाने पीने की दुकानें हैं जिसे सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है वो लोग इसमें जुड़े रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर लोग वॉट्सऐप में अपना मैसेज भेज देंगे इसके बाद उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा- नवीन अरोड़ा



 गीता वर्मा