लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए : मुख्यमंत्री

*पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर)  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0*
 
*लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए : मुख्यमंत्र
 
*मुख्यमंत्री ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालाें की क्षमता विस्तार करके 52 हजार बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने काे कहा..*


*अगले 15 दिन में 25 हजार अतिरिक्त बेड काेविड हॉस्पिटल के रूप में और तैयार किये जाएं..*
 
*काेविड अस्पतालों में पूरी तरह प्राेटाेकॉल का पालन करते हुए संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए जाएं..*


काेविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों तथा पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण 
करवाकर उनकी सेवाएं भी प्राप्त करने पर विचार किया जाए..
 
टेस्टिंग क्षमता को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस सम्बन्ध में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध नवीनतम टेक्नाेलॉजी को प्राप्त करने पर विचार किया जाए
 
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अन्य कोरोना वॉरियर्स यथा स्वच्छता कर्मी, पुलिस कर्मी 
एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से लड़ने हेतु नामित अन्य कार्मिकाें को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जाए, 
प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस सम्बन्ध में एक अध्यादेश लाएगी..
 
क्वारंटीन सेन्टर तथा आश्रय स्थल में साफ-सफाई, 
भाेजन तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे
 
यह सुनिश्चित किया जाए कि लॉकडाउन के दौरान 
लोगाें को सभी आवश्यक सामग्री सुचारु रूप से प्राप्त हाे 


*कम्युनिटी सर्विलांस के कार्यां में युवा वॉलेन्टियर्स विशेष रूप से युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, एन0सी0सी0 तथा एन0एस0एस0 के सदस्यों की सेवाएं ली जाएं...*
 
ऑरेंज जोन तथा ग्रीन जाेन में औद्योगिक गतिविधियों के सम्बन्ध में औद्योगिक विकास विभाग एक कार्य योजना तैयार करें।।