मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के नगर हरसूद में महाराष्ट्र के मुंबई नाशिक एवं अन्य शहरों से पैदल एवं साईकिल
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के नगर हरसूद में महाराष्ट्र के मुंबई नाशिक एवं अन्य शहरों से पैदल एवं साईकि से चलकर लगभग 100 लोग दो दिन पहले हरसूद पहुंचे जिन्हे हरसूद के मांगलिक भवन में ठहराया गया । श्री संत बुखरदास बाबा समिति द्वारा उनकी भोजन की व्यवस्था की गई एवं आज भी संत बुखारदास बाबा समिति के श्री अर्जुन
राजपुत, राज सेन एवं शाहरूख खान ने भोजन के पैकेट का वितरण किया गया इस बीच हरसूद एस डी एम श्री परिक्षित झाड़े ने उनसे चर्चा की एवं स्वास्थ विभाग को स्वास्थ
परिक्षण के निर्देश दिये गये । सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र हरसूद की स्वास्थ्य टीम श्री सुनील भोरगा, श्री सर्वोत्तम राठौर] श्री सतीष उपाध्याय, श्री हेमन्त चौबे एवं श्री अशोक पवार ने उनका स्वास्थ परिक्षण किया सभी के सेनेटाईजर से हाथ
धुलवाकर एस पी ओ टू लेबल (सिरम प्लाज्मा आक्सीजन कन्सट्रेशन) नापा गया जिसमें श्री सर्वोत्तम राठोर द्वारा बताया गया कि एस पी ओ टू लेबल 98 से 100 तक होना चाहिए इससे कम होने पर उन्हे अस्पताल भेजा जायेगा ।
लेकिन स्वास्थ्य परिक्षण में सभी एस पी ओ टू लेबल सामान्य आया । इसके बाद स्वास्थ टीम दगड़खेड़ी में रूके 47 लोगो का परिक्षण करने के लिये रवाना हुई।
श्री परिक्षित झाड़े के निर्देश पर राजस्व विभाग के श्री अनिल चौहान एवं श्री अजय मांडरे द्वारा सभी यात्रीयों कि सूची जिसमें उनके नाम, पता, आधार नं. , एवं कहॉ से आये है और कहॉ जाना है तैयार कि गई । बाहर से आये लोगो को अपने गतंव्य तक जाना है उसके अनुसार उन्हे भेजने हेतु बसों की व्यवस्था एस डी एम श्री परिक्षित झाड़े द्वारा कलेक्टर श्रीमती तनवी सुन्द्रीयाल से चर्चा कर वाहन की व्यीवस्थाि की जा रही है। एवं प्रशासनिक अमले की मदद ली जा रही है । फोटो संलग्न
चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश