*विधायक निधि के चेक बांटने में फंसे सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल: अब भाजपा में हुए पराए*
*विधायक निधि के चेक बांटने में फंसे सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल: अब भाजपा में हुए पराए
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल का आर्थिक सहायता चेक वितरण कार्यक्रम विवादों में आ गया है l भाजपा ने ही इस पर आपत्ति जताते हुए संभाल खड़े किए हैं l मुन्नालाल गोयल ने किस हैसियत से चेक बांटे l यहां सोशल डिस्टेंशन का माहौल उड़ाया गया l विरोधियों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं l कांग्रेस के टिकट पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुने गए और पहली बार विधानसभा पहुंचे मुन्नालाल गोयल 22 विधायकों में शामिल हैं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में चले गए l कांग्रेस सरकार और पार्टी से उनका रिश्ता भले ही टूट गया हो l लिक उन्होंने उसी सरकार के समय स्वीकृत चेक बांट दिए l दरअसल पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल का हाल भाजपा में खिसियानी बिल्ली जैसा है, भाजपाई उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रही है l उनका हाल भीड़ में पराए जैसा है l