भिंड/मालनपुर----- कोरोना जैसी महामारी में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सुरेश गौड़ ने अपने गाँव खुमान का पुरा में मालनपुर क्षेत्र
भिंड/मालनपुर----- कोरोना जैसी महामारी में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सुरेश गौड़ ने अपने गाँव खुमान का पुरा में मालनपुर क्षेत्र के 10 गॉव घिरोगी,तिलोरी,सिंघवारी, हरीराम का पुरा, मालनपुर,लहचूरा,खुमान का पुरा, गुरिखा,
लहचूरा का पुरा और माहो आदि गॉव के कोरोना की रोकथाम हेतु लॉकडाउन की मार झेल रहे निराश्रित बुजुर्ग, दिहाड़ी मजदूर,विधवा महिलाओ को बुलाकर राहत सामग्री वितरित की जिसमे सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए राहत
सामग्री पैकेट में 5kg आटा,5kg चावल,2kg अरहर की दाल,1kg चने की दाल,1kg शक्कर, 1kg नमक,1 लीटर सरसो का तेल,100-100gm मिर्ची, हल्दी,धनिया
पावडर,जीरा,4 नहाने के साबुन,2 कपड़े धोने के साबुन,एवं 8 मास्क आदि सामग्री की एक सूखा राशन एवम हाईजीन किट 250 लाभार्थियों को राहत सामग्री प्रदान की गई । देश मे कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण थमने का नाम नही ले
रहा, COVID-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अध्यक्ष जी ने बताया कि दिन और रात की परवाह किये बिना कोरोना के योद्धा हर मोर्चे पर डटे हुए है वे मानते है कि
सामाजिक कार्यकर्ताओं की यह जिमेदारी है कि जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जाए । पूरे कार्यक्रम में प्रशांत,श्यामसुंदर,बादाम,कृष्णकांत, अनिल,अभिषेक,संजीव, सोनू,नीरज,हरजेंद्र मनोज,राजू,लव,अजय आदि स्वयंसेवको में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।
ब्यूरो चीफ चंबल संभाग से पवन कुमार शर्मा की रिपोर्ट