*ड्यूटी के दौरान हुई शिक्षक की मौत पर प्रांतीय शिक्षक संघ ने की कोरोना आर्थिक सहायता की माँग-*
भिण्ड- कोरंटाइन सेंटर पर तैनात शिक्षक रासबिहारी शर्मा की ह्र्दयगति रुक जाने से निधन हो गया जिसके चलते शिक्षक संघठनों ने मृतक शिक्षक रासबिहारी शर्मा को कोरोना योद्धा मानते हुए शिक्षक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी धर्मपत्नी को अनुकंपा नियुक्ति किये जाने की माँग करते हुए प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेंद्र शर्मा ने लिखित ज्ञापन देकर माँग की है।
यहाँ बता दें कि शिक्षक रासबिहारी शर्मा उमरी क्षेत्र के शा. मा. विद्यालय सगरा पदस्थ थे और जिनकी ड्यूटी प्रशासन द्वारा कोरंटाइन सेंटर शा. मा. विद्यालय सगरा में लगाई गई थी। प्रतिदिन की भाँति 23/05/2020 को भी समय पर ड्यूटी पहुँचे, ड्यूटी के दौरान ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्होंने फोन पर इसकी सूचना अपने घरवालों को दी, दोपहर करीब 1 बजे ड्यूटी करके अस्पताल पहुँचे जहाँ उनका ह्र्दयगति रुक जाने से निधन हो गया। शिक्षक रासबिहारी शर्मा की मौत पर सभी शिक्षकों ने गहरा शोक जताया है।