खरीदी केन्द्र पर तौल मै गडबड़ी को लेकर किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

खरीदी केन्द्र पर तौल मै गडबड़ी को लेकर किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


 


 


देवरी सागर - मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी मै दिन शनिवार को किसानो ने बेलढाना समिति केन्द्र पर व प्रबंधक पर धोका धडी करके गेहू तुलाई मे गडवडी करने सम्बधी शिकायत ज्ञापन के तौर पर एसडीएम देवरी को दिया गया है जिसमे किसानो द्वारा बताया गया है कि कृषक देवीसीग पिता काशीराम लोधी निवासी बेलढाना ने 6/5/2020 को उपार्जन केन्द्र पर तुलाई करायी थी जिसमे 33 किंवटल 27 किलो विक्रय किया गया था जिसमे 26 किलो बारदाना का बजन एवं 33 किलो काटा गया फीडिंग पशचात 32 क्विंटल58.775 किलो की फीडिंग की गई 68 किलो काटा गया इसी प्रकार कृषक मुन्ना पिता कीरत निवासी बेलढाना की 87 किलो का फीडिंग की गई तथा15 रुपया प्रति क्विंटल तुलाई के नाम पर लिये गये ऐसी अन्य शिकायतो को लेकर किसानो ने एसडीएम देवरी से निवेदन कर जांच कराने एवं कार्यबाही की मांग की गई ज्ञापन देने वाले किसानों मै विजय राजपूत ,रामकृष्ण लोधी , बीरेन्द्र लोधी , लक्ष्मन सींग ,देबेन्द्र, दीन दयाल , मुन्ना आदि उपस्थित रहेl