कोरोना महामारी के चलते पंधाना स्वास्थ्य केंद्र में सफाई के साथ हुआ सेनिटाइजर
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के पंधाना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई के साथ किया सेनिटाइजर कोरोना महामारी के चलते रोज सेकड़ो मरीज आते है संक्रमण न फैले इसीलिए स्वास्थ्य केंद्र का सेनिटाइजर किया गया।
पानी पीने के राझन भी रखवाए गये ।इस अवसर पर पंधाना थाना प्रभारी डीएसपी केतन आडलक एस आई राधेश्याम मालवीय समाज सेवी चुन्नीलाल नेभनानी नगरपरिषद की सफाईकर्मी टीम उपस्थित रही।
वाटर कूलर भी शीघ्र चालू हो जावेगे ब्लाक मेडिकल अधिकारी गिरिराज सिंह तोमर ने बताया।
चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश