मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर से बड़ी खबर ग्वालियर पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश
J,H हॉस्पिटल के पास महिला मर्डर की गुत्थी सुलझी आरोपी पुलिस गिरफ्त में,,,जे ए एच परिसर में हुए मर्डर का खुलासा
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को दबोचा
कंपू पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
ममता चौहान मर्डर का कम्पू पुलिस ने राजफाश कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले वीरु, जीतू और भोलू वाल्मीकी गिरफ़्तार कर लिया है। इनका साथी कल्लू फ़रार है। पुलिस के मुताबिक़ हत्या अवैध संबंधों व ब्लैकमेलिंग को लेकर की गई है। ग़ौरतलब है कि ममता पर बीती २४ मई को जेएएच कैम्पस में जानलेवा हमला किया गया था। अगले दिन उसकी मौत हो गई थी।
जेएच कैंपस में महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।महिला से परेशान आरोपी व उनके तीन साथियों ने घटना को अंजाम दिया था।आरोपी वीरू बाल्मीक व उसके दो साथियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है एक आरोपी कल्लू बाल्मीक अभी भी फरार है बताया गया है कि शारीरिक संबंध बनाने एवं ब्लैकमेल कर वसूली करने से परेशान आरोपी वीरू ने इस हत्या कंड की प्लानिंग की थी। वीरू सेक्स की टैबलेट, शराब पिलाने से बीमार होने लगा था और महिला से छुटकारा पाने परिवारजन जीतू बाल्मीक ,भोलू बाल्मीक, कल्लू बाल्मीक के साथ मिलकर 25 मई को जेएच कैंपस में पत्थर से कुचलकर की थी ममता चौहान की हत्या। आरोपी वीरू 12 वी का छात्र है।,,
सतेंद्र सिंह तोमर, एएसप