मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के पंधाना नगर में रमजान के पवित्र महीने के समापन

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के पंधाना नगर में रमजान के पवित्र महीने के समापन पर कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते मुस्लिम भाइयों ने अपने घरों में परिवार के साथ खुदा की ईबादत कर नमाज अदा की ।


 


नमाज में खुदा से कोरोना महामारी से छुटकारा मिले ऐसी दुआ भी अब्दुल परवेज़ खान एडव्होकेट द्वारा परिवार के साथ दुआ की।


कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते मुस्लिम भाइयो को ईद की मुबारकबाद मोबाइल के द्वारा दी गई कुछ लोगो द्वारा हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेसिंग में भी ईद की मुबारकबाद दी 


 


ईद मुस्लिम समुदाय के द्वारा शांति पूर्वक मनाई गई ।


एसडीएम राहुल गुप्ता तहसीलदार विजय सेनानी आर आई दीपक गीते थाना प्रभारी डीएसपी केतन आडलक अपनी पूरी टीम के साथ नगर में राउंड पर रहे।


 


चंद्रशेखर महाजन


 


ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश