मध्यप्रदेश के शराब ठेकेदार कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में बन्द रही शराब दुकानों के बदले लायसेंस फिश माफ हो ऐसी मांग मध्यप्रदेश शासन से की

मध्यप्रदेश के शराब ठेकेदार कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में बन्द रही शराब दुकानों के बदले लायसेंस फिश माफ हो ऐसी मांग मध्यप्रदेश शासन से की 


मांग न मानने पर कोर्ट की शरण भी शराब ठेकेदारों द्वारा ली गई और अपनी दुकाने बन्द कर सरकार को मैसेज दिया कि हम दुकाने बन्द भी कर सकते है ।


पर खण्डवा जिले के पंधाना में शराब दुकानों को बन्द तो कर दी गई पर गेट दरवाजा खोलकर शराब भी बेची जा रही है ।


एक तरफ दुकानों को बंद करके शासन पर दबाव बनाया जा रहा है की लायसेंस फिश माफ हो दूसरी तरफ दारू बेची जा रही वो भी मंहगे दामो पर उसी जगह से जो शराब दुकान बंद कर शासन का विरोध कर रहे है।


 


चंद्रशेखर महाजन


 


ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश