मध्यप्रदेश खण्डवा।कोविड कोरोना महामारी के दौरान गरीब बस्ती, जसवाड़ी रोड एवं रेलवे स्टेशन शहर के विभिन्न चौराहों पर अत्यंत गरीब जरूरतमंद तथा बाहर से आए श्रमिको को

मध्यप्रदेश खण्डवा।कोविड कोरोना महामारी के दौरान गरीब बस्ती, जसवाड़ी रोड एवं रेलवे स्टेशन शहर के विभिन्न चौराहों पर अत्यंत गरीब जरूरतमंद तथा बाहर से आए श्रमिको को भोजन समस्या होने से यथाशक्ति सहयोग की प्रेरणा फलस्वरूप गूंज सामाजिक संस्था के तत्वाधान में भोजन तैयार कर वितरित किया गया।श्री राकेश मालवीय एवं संस्था अध्यक्ष सुश्री मीना पुंडगे द्वारा बताया गया कि अनुमानित 400 लोगो का भोजन पूरी सब्जी एवं खिचड़ी तैयार कर शहर के विभिन्न चौराहों एवं रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद एवं गरीब बस्ती, जसवाड़ी रोड में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव मालवीय, श्री राजेश मालवीय (शिव शक्ति कॉर्नर), श्री दीपक मालवीय, श्री द्वारका प्रसाद जी मालवीय, श्री अंशुल पारे, श्री मधुसूदन दुबे(मोंटी), श्री राजेश दसौंधि, श्री शिवा व्यास विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया।


 


चंद्रशेखर महाजन


 


ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश