प्रदीप पटेल बने ओबीसी क्रांति सेना के बिधानसभा अध्यक्ष

देवरी विधानसभा के सैकडो लोगो ने दी बधाई


 


 


सागर देवरी - 


ओबीसी क्राँति सेना के संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी देवेंद्र सिंह एडवोकेट , राष्ट्रीय महासचिवओबीसी प्रवीण_लोधी_खिरिया जी की सहमति व अनुशंसा से ओबीसी क्राँति सेना में


युवा संघर्षशील नेता प्रदीप पटेल कुर्मी सिमरिया देवरी सागर जी को विधानसभा_देवरी_का_अध्यक्ष_ओबीसी क्राँति सेना में नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के लोगो द्वारा सैकडो की संख्या मै बधाईयॉ प्रेसित की गई व ओवी सी क्रांति सेना ने संगठन के लिये एक नारा भी रखा है जो इस प्रकार है 


"ओबीसी क्रान्ति सेना" मे वहीं लोग शामिल हो सकते हैं जो #जिन्दा हैं क्यो की मुर्दे_क्रान्ति नहीं कर सकते हैं ! राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमति आशा करता है कि आप ओबीसी क्राँति सेना के नियमानुसार संविधान के दायरे में रहकर महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी के लक्ष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे आपका ओबीसी क्राँति सेना परिवार में स्वागत है अध्यक्ष बनने पर प्रदीप पटेल ने कहा कि मै अपने पद की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊगा व संगठन को मजबूत करूगा व हर ओबीसी एस टी एस सी वर्ग लोगो की मदद व उनके लिये न्याय दिलाने के लिये आखरी दम तक संघर्षरत रहूगा मै आप सब की उम्मीद व संगठन के प्रति खरा उतरूगा