सिंधी युवाओं ने जल सेवा दी*

*सिंधी युवाओं ने जल सेवा दी*


 


मध्यप्रदेश के खंडवा में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा सेवा दी जा रही है।सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि जल देवता वरुण देव श्री झूलेलाल के अनुयायियों ने जल की सेवा देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री की।शनिवार को समाज के युवाओं ने 100 पेटी पानी (1200 बोतल) वितरित किया।सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां से गुजरी 4 श्रमिक ट्रेनों में जल सेवा दी गई।समाज के विक्रम सहजवानी,अनिल मंगवानी, कमल बजाज,कैलाश गोस्वामी और संजय गोपानी आदि ने सेवा दी।विक्रम सहजवानी ने कहा कि रविवार को भी 200 पेटी से अधिक पानी की सेवा दी जाएगी।


 


चंद्रशेखर महाजन


 


ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश