भिंड/गोरमी------प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन नगर में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुऐ नगर के मेन चौराहे पर किया ।कमलनाथ गद्दार है चीन का दलाल है
कमलनाथ हाय हाय जैसे नारे कार्यकर्ताओ ने लगाये।इस अबसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहाँ की कमलनाथ जब केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे तब चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती की थी जिससे भारतीय कुटीर एबम लघु उधोग चौपट हो गये इस प्रकार कमलनाथ ने हमारे भारतीय व्यापार को चौपट करने का अपराध किया था। इस वजह से हम सब भाजपा कार्यकर्ता आज उनका पुतला दहन कर रहे हैं। प्रदेश की जनता आगामी उपचुनाव में कमलनाथ एबम कांग्रेस को इसका मुँहतोड़ जवाब देगी। पुतला दहन
कार्रकर्म में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक बरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार जयवीर पुरोहित अरविंद वर्मा निर्मल आर्य राजकुमार जैन मनीष अग्रवाल पटेल यादव सुनील मिश्रा संतोष भदौरिया ओमकार यादव दिनेश यादव उज्ज्वल कटारे दिनेश श्रीवास मोनू यादव विजय कुशवाह सुनील सोनी राहुल
कटारे धर्मेंद जैन बॉबी जैन नवल सिंह तोमर सुंदर यादव आदि मौजूद थे।