गिरफ्तारी अभियान में 6 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण का स्थाई वारंटी दबोचा

ग्वालियर दिनांक 26 /6/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराज पुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में वारंटी गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने स्थाई गिरफ्तारी वारंटी भीकम सेंगर उर्फ मनमोहन सिंह पुत्र दयाल सिंह सेंगर उम्र 28वर्ष निवासी न्यू कॉलोनी नंबर 2 ग्वालियर को आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर शराब पीते बीमा अस्पताल के प्रांगण से गिरफ्तार किया । भीकम सेंगर का मान्यनीय न्यायालय श्रीमान आशुतोष यादव जे एम एफ सी न्यायालय ग्वालियर से थाना हजीरा के अपराध क्रमांक 739/ 14 धारा 294 ,323, 506, 34 आई पी सी में स्थाई वारंट जारी किया गया था।यह न्यायालय से बेल जंप कर कई वर्षों से फरार था ।वारंटी भीकम सिंह ने अपने साथी के साथ दिनांक 24 /12 /14 को अशोक शर्मा के पेट्रोल पंप के सामने तानसेन रोड ग्वालियर में फरियादी लक्ष्मण उर्फ लाला परिहार( मिर्धा) निवासी चार शहर का नाका हजीरा को रास्ता रोककर ,अश्लील गालियां दी ,शराब पीने के लिए रुपये मांगे व नहीं देने पर मारपीट कर चोंटे पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी थी ।भीकम सिंह सेंगर पर शहर के अन्य थाना में भी अपराध दर्ज हैं । पुलिस थाना हजीरा की टीम - एसआई गौरव नगावत ,एसआई नरेंद्र छिकारा ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक देशराज सिंह, जनक सिंह ,जितेन्द्र जादौन , लव कुश , बदन सिंह ,सत्येंद्र सिंह, रूपकिशोर व राजेश यादव टीम में शामिल रहे । मुख्य भूमिका एसआई गौरव नगावत, आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक लेखराज सिंह व जितेंद्र जादौन की रही ।ग्वालियर पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने वारंटी गिरफ्तारी अभियान में 6 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण का स्थाई वारंटी दबोचा