मामूली कहासुनी को लेकर एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने परिवार पर बरपाया कहर

लखनऊ


बाप और दो बेटों को दबंगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।


 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लावारिस छोड़ा।


 


बुरी तरह घायल अवस्था में खुद ही परिवार पहुंचा ट्रामा सेंटर।


 


हालत नाजुक देख ट्रामा के डॉक्टरों ने किया बलरामपुर रिफर।


 


थाना इटौंजा पुलिस ने घायलों का नहीं कराया कहीं भी उपचार।


 


बिना पुलिस के मारपीट का केस लेने में डॉक्टर भी चुरा रहे नजर।


 


थाना इटौंजा के जलालपुर क्षेत्र का मामला।


 


 गीता वर्मा