SDM भिण्ड से प्राप्त सूचना अनुसार थाना ऊमरी अन्तर्गत ग्राम कनावर ऊमरी जिला भिण्ड मे एक ब्यक्ति करीब 130 फुट गहरे पानी रहित कुँएे में गिर गया था ,जिसमे जहरीली गैस होने की संभावना है ।SDERF ग्वालियर की बचाव टीम की
माँग की गई थी ।मुख्यालय आपदाप्रवंधन भोपाल से प्राप्त अनुमति पश्चात जिलासेनानी SDERF ग्वालियर श्री कमलनाथ ध्रुबे के मार्गदर्शन में कम्पनी कमाण्डर जितेन्द्र त्रिपाठी द्वारा तत्काल टीम को घटना स्थल के लिए रवाना
किया गया । टीम PC गोविन्द शर्मा (प्रभारी) हवलदार राजेश यादव तथा हवलदार गजेंद्र कौरव एव 8 जवानों के साथ रवाना की गई ।घटना स्थल पर पहुँचने के पश्चात कुँए का
निरीक्षण कर रेस्क्यू टीम द्वारा कमएलोग की सहायता से पूर्ण सुरक्षा PPE एवं येतियात बरतते हुए BA सेट ,स्नैक कैचर का प्रयोग कर हवलदार राजेश यादव द्वारा कुँए में गिरे ब्यक्ति
सामंत जाटव पिता सुखराम जाटव उम्र 32 बर्ष निवासी ग्राम कानावर को रेस्क्यू कर कुँए से बाहर निकालकर ऊमरी पुलिस को सुपुर्द किया गया । कुँए की चौड़ाई बहुत कम एव गहराई
बहुत ज्यादा होने के कारण जटिल रेस्क्यू कार्य के लिए
स्थानीय प्रशासन,पुलिस एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा कार्य की सराहना की गई ।