ADM ग्वालियर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना बेलगड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना की नहर में 6 महिलाओ / बच्चियों के डूबने की सूचना
SDERF ग्वालियर
ADM ग्वालियर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना बेलगड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना की नहर में 6 महिलाओ / बच्चियों के डूबने की सूचना पर जिलासेनानी SDERF ग्वालियर श्री कमलनाथ धुर्वे के निर्देशानुसार कम्पनी कमाण्डर जे के
त्रिपाठी द्वारा तत्काल रेस्क्यू टीम को रात्रि में घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ।
बताया गया कि तीन लोगों को जीवित निकाल लिया गया है और एक को स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा मृत अवस्था मे निकाला गया ।
23/7/20 के प्रातः 05:00 बजे से दो लड़कियों की खोज में SDERF टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जिसमें एक डेड बॉडी 10 बजे तथा दूसरी डेड बॉडी को 1630 बजे नहर से रिकवर कर उपस्थित बेलगड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द की गई।