मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे डिजाइनदार मेंहदी लगा कर दीपाली ने जीती प्रतियोगिता


ग्वालियर,बेटी है तो कल सामाजिक संस्था की मीडिया प्रभारी अंजुम बानो ने बताया कि संस्था द्वारा "हरियाली महोत्सव" के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके द्वतीय चरण में "मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जसकी कार्यक्रम आयोजक रेखा बंसल ओर जजमेन्ट के रूप में संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी एवं सपना पाल थी।


कार्यक्रम पुन्यतः ऑनलाइन था जिसमे सभी से ऑनलाइन फोटो मंगवाए थे। जिसमें लगभग 100 से अधिक बहनों ने प्रतियोगिता में।भाग लेते हुए फोटो भेजे थे ।


 


इस संदर्भ में डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि मेंहदी प्रतियोगिता में सभी बहनो ने इतनी सुंदर सुंदर मेहदी के फोटो भेजे की जजमेन्ट करने में काफी मसक्कत करना पड़ी।


 


प्रथम पर दीपाली बाथम,द्वतीय पर दिशा पाल ओर शिवांगी पाल तो तृतीय स्थान पर कोमल और भारती यादव रही वही चतुर्थ पर दीपाली गर्ग ओर चंचल माथुर रही तो पंचम स्थान पर प्रतिभा मिश्रा और पूजा खेमानी रही।


प्रतियोगिता का जजमेन्ट सपना पाल व आयोजन रेखा अग्रवाल ने किया।


इन सभी विजेताओं को जल्द ही ई-सर्टिफिकेट एव जजमेन्ट सोनल पाल की तरफ पांचो विजेताओं को गिफ्ट दिए जाएंगे।


प्रतियोगिता में सपना पाल,,ज्योति दुबे,अंजुम बानो ने सहयोग प्रदान किया।


 


वही संस्था द्वारा अभी *स्टाइलिस चोटी* ओर *सुपर डान्स* प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे