मुरैना में हो रहा है मनरेगा के कामों का समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण

मुरैना----मनरेगा के कामों का समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण जनपद पंचायत मुरैना क्षेत्र अंतर्गत शासन निर्देश अनुसार एवं श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार ऐसी 10 ग्राम पंचायतों हुसेनपुर नायकपुरा जयनगर बमूरवसई धनेला गडाजर टीकरी बडवारी पिपरसेवा पलपुरा मैं दिनांक 15 जुलाई से 25 जुलाई 2020 तक मनरेगा योजना अंतर्गत वी एस ए द्वारा समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है जहां पर कोरोना कोविड-19 के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों को एवं प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के निर्माण कार्यों पर काम दिया जा रहा है उनको रोजगार दिया जा रहा है एवं इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि मजदूरों के द्वारा कोरोना कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने आप को सैनिटाइज करते हुए काम किया जा रहा है एवं मजदूरों को समय पर काम दिया जा रहा है या नहीं समय पर उनको मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है कि नहीं धरातल पर वास्तव में काम हो रहे हैं या नहीं इन सभी बातों का सामाजिक अंकेक्षण वी एस ए द्वारा पंचायतों में जाकर मजदूरों से मौखिक सत्यापन एवं स्थल का भौतिक सत्यापन कर किया जा रहा है ऐसी जानकारी श्री शैलेंद्र यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना के द्वारा दी गई एवं जनपद और जिला टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण एवं परीक्षण किया जा रहा है।