पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने हत्या के प्रयास का आरोपी लाला उर्फ दिनेश पटेल निवासी गदाईपुरा को गिरफ्तार किया

मध्य प्रदेश ग्वालियर  पुलिस थाना हजीरा दिनांक 27/7/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराज पुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार व पुलिस थाना हजीरा की टीम ने हत्या के प्रयास का आरोपी लाला उर्फ दिनेश पटेल पुत्र कमल किशोर पटेल उम्र28 वर्ष निवासी राठौर चौक गदाईपुरा ग्वालियरको मुखबिर की सूचना पर पी एच ई कॉलोनी गेट से गिरफ्तार किया ।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26 /1/ 20 को फरियादी फरियादी प्रकाश सिंह उर्फ धन सिंह भदोरिया पुत्र ओमवीर सिंह भदौरिया उम्र 30 वर्ष निवासी लाइन नंबर 5 बिरला नगर ग्वालियर ने रिपोर्ट की थी कि AB रोड पर होटल मेजबान चलाता है व दिनांक25/1/20 की रात 11:00 बजे काउंटर पर बैठा था तभी गौरव यादव उर्फ गौरी यादव पुत्र सहदेव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बादमपुर एटा हाल गदाईपुरा ग्वालियर व शेरू सिकरवार अपने 2 अन्य साथियों के साथ आए व पुराने झगड़े को लेकर मां बहिन कीआश्लील गालियां दी व गौरी यादव ने तमंचे से गोली जान से मारने की नियत से मार दी ।मेरे पेट में बाई तरफ गोली लगी । प्रकरण का आरोपी गौरव उर्फ गौरी यादव निवासी गदाईपुरा को दिनांक 7/2/20 को गिरफ्तार कर एक कट्टा 315 बोर व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया जा चुका था व जेल में है ।शेरू उर्फ गोविंद सिकरवार को हजीरा पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था । गौरी यादव ,शेरू सिकरवार उर्फ गोविंद सिकरवार व लाला पटेल उर्फ दिनेश पटेल आदतन अपराधी है इनके विरुद्ध थाना हजीरा में मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं।लाला उर्फ दिनेश पटेल पुत्र कमल किशोर निवासी गोपाल नगर गदाईपुरा घटना दिनांक से फरार था।थाना हजीरा में अपराध क्रमांक 49/ 20धारा 307,294 ,34 IPC पंजीबद्ध किया था।व धारा 25/27आर्म्स एक्ट का इजाफा किया था ।


पुलिस थाना हजीरा की टीम -एस आई अभिलाख सिंह तोमर ,ए एस आई रविंन्द्र कुशवाह ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक शिव सिंह , जनक सिंह ,अमित सिंह व गिरजाशंकर मुदगल व राज कुमार विमल की मुख्य भूमिका रही ।