शासकीय आयुर्वेद औषधालय रिठौरा कला में किया गया त्रिकटु काड़ा वितरण
मुरैना------शासकीय आयुर्वेद औषधालय रिठौरा कला में कोरोना वायरस जैसी महामारी को मद्देनजर रखते हुए त्रिकटु काड़ा वितरण किया गया आपको बता दें कि पूर्व में कई बार स्टाफ की लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहा उप स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा कला का समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का असर होते हुए नजर आ रहा है जहां पर शासकीय आयुर्वेद औषधालय के कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर आ कर जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करते नजर आ रहे हैं तथा शासकीय आयुर्वेद औषधालय रिठौरा कला में पदस्थ डॉक्टर श्वेता गुप्ता ने बताया है कि हमारा संकल्प कोरोना को हराना है तथा क्षेत्रवासी ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी से अपील भी की जाती हैं कि सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं मास्क का प्रयोग कर जल्द से जल्द कोरोना को हराने में शासन व प्रशासन का सहयोग करें यह हमारे संकल्प के साथ साथ हम सभी की जिम्मेदारी भी है इस अवसर पर डॉक्टर श्वेता गुप्ता के साथ सभी आयुर्वेद औषधालय रिठौरा कला का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।