वन परिक्षेत्र अधिकारी मुरैना एम. के. कुलश्रेष्ठ के सहयोग से समाज सेवी संस्थाओं के साथ किया गया वृक्षारोपण

बीस वर्ष बाद आए संयोग सोमवती व हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में प्रथ्वी माता की गोद को हरा भरा रखने किया गया वृक्षारोपण


 


 


 


मुरैना ------ वन परिक्षेत्र अधिकारी मुरैना एम.के. कुलश्रेष्ठ के सहयोग से सोमवती एवं हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में पृथ्वी माता की गोद को हरा भरा रखने एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए वृक्षारोपण किया गया यह संयोग लगभग 20 वर्षों बाद पुनः 20 जुलाई 2020 को आया है जो सोमवती एवं हरियाली अमावस्या श्रावण मास के पावन पर्व में एक साथ संयोगवश मिलन हुआ है जिसमें वन परिक्षेत्राधिकारी मुरैना एम. के. कुलश्रेष्ठ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम समाज सेवी संस्था मुरैना के साथ ईदगाह प्रांगण मुरैना में 150 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें वन विभाग के रेंजर एम.के. कुलश्रेष्ठ के साथ ईदगाह कमेटी के लोग , मुनव्वर अली संस्था के लोग सम्मिलित हुये पौधारोपण निम्न प्रजाति के डेढ़ सौ पौधों का रोपण किया गया इसमें वन विभाग के मुरैना रेंजर एम. के. कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया तथा 50 पौधे भी रेंजर द्वारा दिए गये जिसमें निम्न पौधे गूगल, शतावर, खमेर, गुलाब, गुड़हल,मोगरा,चंपा, हरसिंगार, विभिन्न प्रजातियों के पौधों उपलब्ध कराए गए इस अवसर पर इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के रूप में अब्दुल हुसैन रहीस खान और संस्था अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपादित किया गया इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर एम. के.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस समय कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य जहरीली गेसौ के कारण केवल मनुष्य ही नहीं अपितु 


समस्त प्राणियों के जीवन पर घातक असर पड़ता है ओजोन परत को भी इन गैसों से क्षति पहुंच रही है प्राणियों को जीवन में प्रथ्वी माता की गोद के साथ साथ पर्यावरण को हरा भरा बनाने का प्रयास करें इस घातक समस्या से निजात पाने के लिए बुद्धिजीवियों वैज्ञानिक शासकीय मशीनरी के पास प्रथ्वी माता की गोद एवं पर्यावरण को हरा भरा रखने के अलावा कोई चारा नहीं रहा आज महामारी कोरोना को पर्यावरण से भी हरा सकतें यह कार्य देश हित,जनहित, समाज हित, व पर्यावरण संरक्षण हेतु सराहनीय कदम है।