शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा चयनित अभ्यर्थियों ने राज्यपाल के नाम मुरैना एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन भर्ती शुरू करने की की मांग।

मध्य प्रदेश मुरैना जिले में समस्त शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए राज्यपाल के नाम एसडीएम मुरैना को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि भर्ती का विज्ञापन सितंबर 2018 में जारी हुआ था इसकी परीक्षा का परिणाम फरवरी 2019 में घोषित हुआ था जब कि पूर्व में शिक्षक भर्ती 2011 में हुई थी वर्तमान में शिक्षकों की स्कूलों में काफी कमी होने के बावजूद भी चयनित अभ्यर्थियों को आज दिनांक तक नियुक्ति नहीं दी गई है इस प्रकार भर्ती की प्रतीक्षा कर परेशान होने के कारण iपरीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा राज्यपाल को एसडीएम के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है विगत 8 माह में बेरोजगार शिक्षक भूखे मरने की कगार पर हैं इसलिए डीपीआई के द्वारा सत्यापन प्रक्रिया तत्काल पुनः प्रारंभ की जाए तथा तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ न होने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे मांग पूरी ना होने पर उपचुनाव का पूर्णत:बहिष्कार करेंगे इस प्रकार शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों में भारी रोष व्याप्त है तथा इसी के चलते मुरैना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर एस बांकना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप करअपनी पीड़ा व्यक्त की है इस अवसर पर शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में चयनित विद्यार्थी राजू शुक्ला कपिल सोनी समेत सैकड़ों अभ्यार्थी मौजूद रहे अब देखना यह है कि क्या वर्तमान सरकार शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए कोई ठोस कदम उठाएन्गे या नहीं