तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के चलते भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट

लखनऊ


 


अंधविश्वास के चलते एक बार फिर हुआ रिश्तों का कत्ल।


 


तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के चलते भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट।


 


तंत्र मंत्र के चलते छोटे भाई फूलचंद रावत ने बड़े भाई 25 वर्षीय बृजेश को उतारा मौत के घाट।


 


शिवलिंग की प्राप्ति को लेकर पिछले 5 दिनों से घर मे कर रहे थे दोनों भाई तंत्र मंत्र।


 


परिवार में मौजूद महिलाएं और बच्चो को भी किया हुआ था जबरन घर मे बंद।


 


तंत्र मंत्र के दौरान अंधविश्वास के चलते चली गई प्रताड़ना से बृजेश की जान।


 


मरने के बाद भी जिंदा करने का दावा कर म्रतक की पत्नी और परिजनों को करता रहा भृमित।


 


मृतक के शरीर के साथ रहकर करता रहा साधना।


 


मृतक बृजेश रावत के शरीर को कपड़ा डाल कर जला दिया गया।


 


सूचना पर पहुची पुलिस व अधिकारियों ने बड़ी मसक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया निकलवाया शव बाहर।


 


आरोपी ने गिरफ्तारी के दौरान पूरे गांव और पुलिस बल के बीच मचाया जमकर हंगामा।


 


आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पुलिस ने भेजा पीएम के लिए ।


 


इटौजा थाना क्षेत्र के उसरना गांव की घटना।


 


बाइट-- आदित्य लांगहे, एसपी ग्रामीण


 


 


गीता वर्मा


 लखनऊ प्रभारी