एटीएम मे आग लगने से मची भगदड़
बात सुबह 6बजकर 40 मिनट की हैं ज़ब चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगे एटीएम मे अचानक आग लग गईं और एटीएम देखते ही देखते धू धू कर जलने लगा जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी
और एटीएम धुएँ के गुबार मे तब्दील हो गया
मोके पर मौजूद जीआरपी स्टाफ ने फायर बिर्गेड को सुचना दी फायर बिर्गेड के आने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया
सूत्रों के बताये अनुसार आग लगने का कारण सार्टसर्किट बताया जा रहा हैं
बताया जा रहा हैं की एटीएम इंडियन बैंक का हैं
जीआरपी पुलिस भी एफ आई आर का इंतजार कर रहीं हैं
वही दूसरी ओर आग लगने की वजह पुरानी केविल भी बताई जा रहीं हैं
जो बरसो से बदली नहीं गईं हैं
लखनऊ से
गीता वर्मा की रिपोर्ट