क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में दलाल सक्रिय

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में दलाल सक्रिय


 


मुरैना----क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मुरैना में दलालों का बोलबाला इतना बना हुआ है कि कार्यालय के अधिकृत कर्मचारियों से जब भी बात की जाती है तो वह भी दलालों का हवाला दे देते हैं कि हमारे एजेंटों से बात कर लो जबकि एजेंटों द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व अन्य कार्यों के लिए जनता के साथ अनलीगल 3000 रु. से लेकर साढे ₹3000 रु. तक लिए जाते हैं इस प्रकार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में दलाल सक्रिय नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं किसी दलाल पर कोई पार्टी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आई तब तक दूसरे दलाल ने उसको बुला लिया जब पार्टी दूसरे दलाल के पास पहुंची तभी आपस में दलालों में गाली गलौज और झगड़ा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना मैं अंदर ही हो गया जिसको वहां पर सभी कर्मचारियों द्वारा रफा दफा करवा दिया गया उस समय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में धर्मशाला जैसा माहौल नजर आ रहा था इस विषय पर आर.टी.ओ. मुरैना को कॉल कर जानकारी लेना चाही तो आर.टी. ओ. का कॉल रिसीव नहीं हुआ।