पुलिस थाना रिठौरा कला की कार्यवाही  हत्या के प्रयास मामले में 2000 -2000 रु. के फरारी इनामी दबोचे 

पुलिस थाना रिठौरा कला की कार्यवाही 


 


हत्या के प्रयास मामले में 2000 -2000 रु. के फरारी इनामी दबोचे 


 


घटना में प्रयुक्त हथियार दो बारह बौर राइफल के साथ किए गिरफ्तार


 


मुरैना----पुलिस थाना रिठौरा कला के अंतर्गत आने वाले ग्राम हंसराज के पुरा से हत्या के प्रयास में फरार 2000-- 2000 रू. के फरारी इनामी दबोचे तथा घटना में प्रयुक्त हथियार दो 12 बोर राइफल के साथ गिरफ्तार किए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.हंसराज सिंह एसडीओपी बानमौर डॉ.अरविंद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उपचुनाव को मध्ये नजर रखते हुए फरार चल रहे फरारी इनामी आरोपियों की धरपकड़ अभियान जारी है इसी क्रम में चलाए जा रहे अभियान के दौरान फरार आरोपियों की तलाश पुलिस थाना रिठौरा कला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पढ़ावली चौराहे पर की गई जो कि मुखबिर की सूचना पर थाना रिठौरा कला के अपराध क्रमांक 55/ 2020 धारा 307, 323 ,294 ,452 ,34,भादवि के मामले में घोषित 2000 -2000 रु. के फरारी इनामी आरोपी बालस्टर पुत्र रामअख्तियार गुर्जर उम्र 38 साल कोमल पुत्र किलेदार सिंह गुर्जर उम्र 36 साल दोनों निवासी ग्राम हंसराज का पुरा को पढ़ावली चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी गणों की निशानदेही पर उनके घर ग्राम हंसराज के पुरा से घटना में प्रयुक्त दो 12 बोर की राइफल जप्त की गई आरोपी गणों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।


उपरोक्त कार्रवाई में निम्न अधिकारी कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही जिसमें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह गुर्जर सहायक उपनिरीक्षक एम एल मौर्य प्रधान आरक्षक 874 राम प्रकाश सिंह आरक्षक 874 गिर्राज गुर्जर आरक्षक 379 धर्मवीर सिंह आरक्षक 1104 शशीकांत शर्मा की विशेष भूमिका रही इस प्रकार अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रख कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रिठौरा कला पुलिस स्टाफ द्वारा सराहनीय पहल जागृत कर क्षेत्र क्षेत्र में शांति की मिसाल कायम करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि विशेष सराहनीय है।