सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री डस्ट एवं घटिया रेट के उपयोग को लेकर पार्षद प्रतिनिधि ने जताई नाराजगी 

सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री डस्ट एवं घटिया रेट के उपयोग को लेकर पार्षद प्रतिनिधि ने जताई नाराजगी


 


देवरी कला देवरी नगरपालिका द्वारा किया जा रहा सी सी सड़क निर्माण को लेकर पार्षद प्रतिनिधि घटिया निर्माण को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा ऐसा घटिया सी सी रोड डालेगा तो हम सड़क नहीं बनने देंगे सड़क देवरी नगर के शास्त्री वार्ड बजरिया में नगरपालिका प्रशासन द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें स्थानीय ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल से सीसी सड़क का निर्मित की जा रहा है पार्षद प्रतिनिधि रहीस खान द्वारा आरोप लगाए गए हैं पार्षद प्रतिनिधि द्वारा कहा गया सडकनिर्माण मटेरियल में ठेकेदार द्वारा डस्ट और घटिया क्वालिटी की रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे गुणवत्ताहींन सड़क बनेगी और यह सड़क 2 महीने में खराब हो जाएगी ।विरोध करने के बाद भी नगर पालिका द्वारा सीसी सड़क का काम नहीं रुकवाया गया तब पार्षद प्रतिनिधि रहीश खान बीच सड़क पर लेट गए और सड़क निर्माण काम को रुकवाया पार्षद प्रतिनिधि द्वारा इस बात की जानकारी नगर पालिका सीएमओ सब इंजीनियर एलपी साहू आदि को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की है सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले और घटिया मटेरियल होने की बात कही नगर पालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने नीलमाधव कंस्ट्रक्शन प्लांट का का निरीक्षण किया जहां से यह सीसी रोड निर्माण में सीमेंट घटिया रेत एवं डस्ट मैटेरियल भरकर सीसी सड़क डाली जा रहा है और लगातार दबाव बनाया जा रहा था परंतु गुणवत्ता को लेकर पार्षद प्रतिनिधि अड़े रहे और आखरी में नगरपालिका सी एम ओ द्वारासडक निर्माण में घटिया मटेरियल की जांच की ओर सम्बंधित पर कार्यवाही बात कही ।


 इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल उपयोग होने पर जांच की गई और संबंधित ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया जाएगा और घटिया मटेरियल पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी